Jharkhand: राष्ट्रीय खेल घोटाला में सीबीआई ने शुरू की गवाहों से पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। बड़ी खबर आ रही है, 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में सीबीआई ने गवाह से पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले के शिकायतकर्ता पंकज यादव के अलावा सुशील सिंह मंटू और सूर्य सिंह बेसरा से सीबीआई उनका पक्ष जान रही है।

विधानसभा जांच कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष सरयू राय से भी इस मामले में सीबीआई पूछताछ कर तथ्यों की जानकारी ले सकती है। शिकायतकर्ता पंकज यादव ने सीबीआई कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दायर कर सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को चैलेंज किया था।

नेशनल गेम्स घोटाला की सीबीआई जांच का आदेश हाईकोर्ट ने दिया था। इसके बाद सीबीआई ने जांच कर इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट जमा कर दी थी।

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण और स्पोर्ट्स उपकरण की खरीदारी को लेकर तीन अलग-अलग जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने फरवरी 2022 में जांच के आदेश दिये थे। कंसल्टेंसी चयन से लेकर उपकरण की खरीदारी में अनियमितता का आरोप लगाया गया था।

सीबीआई जांच में आरोपियों को क्लीनचिट देते हुए केस को बंद करने से पहले सीबीआई कोर्ट ने याचिकाकर्ता पंकज यादव समेत दो अन्य शिकायतकर्ता को समन भेज कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था।  

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX