
देवघर। झारखंड के देवघर जिले में सोमवार को पेट्रोल पंप के अकाउंटेंट से 9 लाख 61 हजार की लूट घटना को अंजाम दिया गया। वह बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था। बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। इस क्रम में अकांटेंट को गोली मारकर घायल कर दिया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
यह घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के पास घटी। जानकारी के मुताबिक जुबली पेट्रोल पंप के अकाउंटेंट किंसू सामंता और मैनेजर महावीर यादव पैसा जमा कराने बाइक से जसीडीह एसबीआई जा रहे थे। बिना नंबर के टीवीएस अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया। गाड़ी को ओवरटेक कर उन्हें रोकने का प्रयास किया। किंसू को शक होने पर उसने बाइक को पीछे छोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश वापस लौट आए।
पेट्रोल पंप कर्मियों ने पास से गुजर रहे लोगों को मदद के लिए रोकने का प्रयास किया, लेकिन कोई नहीं रुका। इसके बाद बदमाश करीब आ गए। उन्होंने रुपयों से भरा थैला छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर एक बदमाश ने किंसू के पैर में गोली मार दी। फिर उसके सिर पर पिस्तौल की बट से तीन बार प्रहार किया, जिससे उसका सिर फट गया।
इसी बीच बदमाशों के बाइक की चाबी टूट गई, जिससे गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पाई। फिर बदमाशों ने पेट्रोल पंप के स्टाफ से हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक छीनी और रुपया लेकर चकाई की तरफ तेजी से भाग निकले। सूचना मिलते एसडीपीओ विकास चंद श्रीवास्तव ने अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल जाना। पूछताछ की। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मी से 9.61 लाख रुपये लूटा गया है। लुटेरों की बिना नंबर की टीवीएस अपाचे बाइक बरामद की गई है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।