
संजय यादव
देवघर। विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत डाकमत पत्र से होने वाले मतदान को लेकर जिलास्तर पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही डाकमत पत्र से मतदान के लिए तीन स्थलों को चिन्हित किया गया है। ये सर्राफ उच्च विद्यालय, समाहरणालय एवं पुलिस लाईन है। यहां मतदान कार्यो में प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी के साथ दूसरे जिलों के इलेक्शन ऑन डयूटी के मतदाता 18 नवंबर तक मतदान डाकमत पत्र के माध्यम से कर सकते हैं। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने दी।
इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने डाकमत पत्र से हो रहे मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा है कि मतदान के समय राजनीतिक दल अपने प्रतिनिधि या अपने एजेंट की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान का समय प्रतिदिन पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 5 बजे तक सुनिश्चित किया गया है। वहीं पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान-पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा, ताकि मतदाता अपने मतों का उपयोग कर सके।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX