मातृभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देना चाहिए: उपराष्ट्रपति

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर देशवासियों से प्राथमिक शिक्षा से लेकर प्रशासनिक कार्यों तक हर क्षेत्र में मातृभाषा के प्रयोग को बढ़ावा की अपील की। 

उपराष्ट्रपति वेंकैया ने ट्वीट कर कहा, अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। भाषाई विविधता सदैव ही हमारी सभ्यता का आधार रही है। हमारी मातृभाषाएं सिर्फ संवाद का ही माध्यम नहीं है बल्कि हमें हमारी विरासत से जोड़ती है, हमारी पहचान को परिभाषित करती हैं। 
उन्होंने कहा, हमें प्राथमिक शिक्षा से ले कर प्रशासन तक, हर क्षेत्र में मातृभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देना चाहिए। अपने विचारों, अपने भावों को रचनात्मक रूप से अपनी भाषा में अभिव्यक्त करना चाहिए।  

उल्लेखनीय है कि 21 फरवरी 1952 में बांग्ला भाषा को आधिकारिक दर्जा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे ढाका विश्वविद्यालय के छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर तत्कालीन पाकिस्तान सरकार ने गोलियां बरसाई। बावजूद इसके यह संघर्ष चलता रहा और सरकार को इसके आगे झुकना पड़ा। नवंबर 1999 में भाषाई आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने की घोषणा की थी।