विधानसभा चुनाव पहले अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्‍त

झारखंड अपराध
Spread the love

  • पुलिस की सघन छापामारी जारी

सरायकेला-खरसावां। सरायकेला में विगत कई माह से अवैध शराब निर्माण, बिक्री और मादक पदार्थों की बरामदगी के लिए निरंतर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक को अवैध विदेशी शराब निर्माण एवं बिक्री से संबंधित प्राप्त गुप्त सूचना मिली। इसके आधार पर 18 अक्‍टूबर को छापामारी दल का गठन कि‍या गया।

दल ने कुचाई थाना अंतर्गत लोपटा गांव के जंगली पहाड़ी क्षेत्र के पास पहुंचकर एक कच्चे मकान की घेराबंदी करते हुए छापामारी की। छापामारी के क्रम में पांच व्यक्तियों को अवैध अग्रेजी शराब को बोतल एवं कार्टून में पैक करते हुए गिरफ्तार किया गया। तलाशी / छापामारी के क्रम घटनास्थल से 388 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 20 लीटर वाला जार में भरा हुआ अवैध अंग्रेजी शराब 18 जार, 40 लीटर वाला गेलन में भरा हुआ अवैध अंग्रेजी शराब 3 गैलेन, एक 35 लीटर वाला गैलेन में भरा हुआ अवैध अंग्रेजी शराब, 200 लीटर के ड्रम में शराब बनाने वाला स्प्रीट भरा हुआ 4 ड्रम, कांच की खाली बोतल 34 पेटी, दो बड़ा प्लास्टिक बोरा में भरा हुआ प्लास्टिक बोतल, शराब के बोतल का ढकान 2 प्लास्टिक के बड़ा बोरा में भरा हुआ, बोतल के लोगो स्टीकर जिसमें रॉयल स्टेग एवं किंग्स गोल्ड लिखा हुआ एक बड़ा प्लास्टिक बोरा में भरा हुआ जब्‍त की गई।

इसके अतिरिक्‍त खाली कार्टुन 15 बंडल, 50 लीटर का सफेद रंग के गेलन में करीब 15 लीटर शराब में मिलाने वाला रंग भरा हुआ, 500 लीटर का 2 खाली सिन्टेक्स, प्लास्टिक के 4 सफेद रंग बाल्टी, 20 लीटर वाला पानी के खाली जार 25 पीस, 1 लाल रंग का हीरो होंडा HF डील्कस मोटर साईकिल (रजि0 नं- OR 09J-4919) एवं पकड़ाये अभियुक्तों के पास से 4 मोबाईल फोन बरामद जब्‍त की गई।

पकड़ाये व्यक्तियों द्वारा दिये गये अपराध स्वीकारोक्ति बयान में इस अवैध विदेशी शराब निर्माण के अन्य अभियुक्तों की संलिप्ता की बात बतायी गई है। इस संदर्भ में कुचाई थाना में मामला दर्ज करते हुए शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पता

  • सालुका बॉकिरा, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता- स्व. राम सिंह बॉकिरा
  • राम लाल हेम्ब्रम, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता- स्व. गोलका हेम्ब्रम
  • गणेश मुंडा, उम्र करीब 40 वर्ष, पिता- प्रधान मुंडा तीनों सा- जोजोडीह, थाना- खरसावां
  • राम सोय, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता- मुंगरू सोय
  • सिकुर सोय, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता- बलदेव सोय, दोनों सा- करकट्टा, थाना-कुचाई, सभी जिला- सरायकेला- खरसावां

छापामारी दल के सदस्य

  • पु0अ0नि0 नरसिंह मुंडा, थाना प्रभारी कुचाई थाना
  • पु0अ0नि0 गौरव कुमार, थाना प्रभारी खरसावां थाना
  • पु0अ0नि0 अविनाश कुमार, ओ0पी0 प्रभारी आमदा
  • पु0अ0नि0 डील्सन बिरूवा, दलभंगा ओ0पी0
  • पु0अ0नि0 प्रकाश कुमार, खरसावां थाना
  • आरक्षी 216 दाखिन मांडी
  • आरक्षी-214 चन्द्र मोहन मांडी
  • कुचाई सैट- 2 के सशस्त्र जवान
  • खरसावां थाना, आमदा ओ0पी0 एवं दलभंगा ओ0पी0 के रिजर्व गार्ड के जवान

यहां सीधे पढ़ें अन्‍य खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *