- खाकी पैंट-शर्ट पहने था मृतक
- ऑटो चालक होने की संभावना
रातू। सिमलिया रिंग रोड स्थित राजू ढाबे के समीप सोमवार की देर रात किसी बड़े वाहन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उसकी उम्र करीब 45 वर्ष के आसपास हो सकती है। दुर्घटना में उसके दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गये थे।
मृतक खाकी पैंट-शर्ट पहने हुये था। इससे उसके ऑटो चालक होने की संभावना बतायी जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मंगलवार की सुबह मृतक का पंचनामा कर शव रिम्स भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त होने की कोई खबर नहीं है।

डीप फ्रीजर में है शव
थानेदार रामनारायण सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को अगले 72 घंटे के लिये रिम्स के डीप फ्रीजर में रखा गया है, ताकि इस अवधि में परिजन उसकी पहचान कर अंतिम संस्कार कर सकें। उन्होंने जानकारी दी कि मामले को लेकर रातू थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।