मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा पर हुई प्रतियोगिताएं

झारखंड
Spread the love

गुमला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर प्रति वर्ष 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्‍त निबंध लेखन और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता भी हुई।

महाविद्यालय में 21 सितंबर को स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर, छात्र एवं छात्रावास, अतिथिशाला और प्रोफेसर एवं डीन क्वार्टर के क्षेत्रों को साफ किया गया। 25 सितंबर को ‘स्वभाव-स्वच्छता, संस्कार-स्वच्छता’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजि‍त की गई। प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी (सत्र 2023-27), संतोषी कुमारी (सत्र 2023-27) एवं प्रिसिला लिंडा (सत्र 2023-27) क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं।

30 सितंबर को “स्वच्छता ही सेवा” विषय पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में स्वाति हिमा खलको (सत्र 2022-26), पायोजा मोहंती (सत्र 2020-24) एवं सोनाली प्रियदर्शनी सेठी (सत्र 2024-28) क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। पखवाड़ा के दौरान महाविद्यालय परिसर की साफ़-सफाई एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजि‍त कर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गयी।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सह-अधिष्ठाता डॉ. ए.के. सिंह के दिशा-निर्देश और एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ओम प्रवेश कुमार रवि की देखरेख में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक-प्राध्यापक डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. तशोक लेया, डॉ. गुलशन कुमार, डॉ. के.एस. विसडम, डॉ. मनमोहन कुमार, डॉ. प्रशांत जना, डॉ. रोहितास यादव, डॉ. कस्तूरी चट्टोपाध्याय, सुश्री विष्णुप्रिया, संजय नाथ पाठक एवं अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj