राज्‍य कर्मियों के स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर हुआ एमओयू

झारखंड
Spread the love

  • निबंधन कराया कर्मियों को एक सप्ताह के अंदर मिलेगा स्वास्थ्य बीमा ई कार्ड

रांची। स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर झारखंड सरकार एवं टाटा एआईजी जेनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बीच 30 सितंबर को नामकुम स्थित आईपीएच के सभागार में एमओयू हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के तमाम पदाधिकारी, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता सुनील कुमार, टाटा एआईजी जेनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एवं नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बीमा का लाभ राज्य कर्मियों, शिक्षकों, सेवानिवृत्ति कर्मियों व शिक्षकों, बोर्ड, निगम, विश्वविद्यालय आदि के कर्मियों को मिलेगा।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना पर कल से कार्रवाई शुरू हो जाएगी। जितने भी कर्मियों ने स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए निबंधन कराया है, उन सभी को एक सप्ताह के अंदर स्वास्थ्य बीमा ई कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिन कर्मियों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, कैंप लगाकर एक सप्ताह के अंदर उनका रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

मंत्री ने टाटा एआईजी एवं नेशनल इंश्योरेंस को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी कर्मी को बीमा भुगतान में परेशानी होने पर सीधी कार्रवाई होगी।

ज्ञात हो कि पिछले तीन वर्षों के दौरान राज्य कर्मियों एवं शिक्षकों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने के लिए शिक्षक नेता सुनील कुमार स्वास्थ्य मंत्री को कई बार मिलकर निवेदन किया था। बार-बार मंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया था।

अंतिम रूप से स्वास्थ्य बीमा योजना लागू होने पर शिक्षक नेता सुनील कुमार ने मंत्री को वादा निभाने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में श्री कुमार के साथ पूर्वी सिंहभूम जिला महासचिव सरोज कुमार लेंका, शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री अनिल कुमार प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार केसरी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव भी शामिल हुए। यह जानकारी अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह ने दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj