रांची। सीसीएल में स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू हुआ। मुख्यालय में सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) हरीश दुहान, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) सतीश झा, सीवीओ पंकज कुमार, मुख्यालय के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में अघिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
शपथ के तौर पर सभी ने यह प्रण लिया कि मैं न तो गंदगी करूंगा और न ही किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले अपने से, अपने परिवार से, अपने मुहल्ले से, अपने गांव से और अपने कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा। मैं मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। अतः मैं हर साल 100 घंटे यानी हर हफ़्ते दो घंटे स्वच्छता के लिए स्वैच्छिक रूप से श्रम दान करूंगा।
गौरतलब हो कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक पूरे देश में चलेगा। इसके तहत सीसीएल के सभी कमान क्षेत्रों में स्वच्छता से संबंधित जागरुकता अभियान चलाकर विभिन्न कार्यस्थलों को चिन्हित कर स्वच्छ बनाया जायेगा। इस वर्ष का थीम ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ है। यह थीम स्वच्छता को दैनिक जीवन और संस्कृति के हिस्से के रूप में अपनाकर संशोधित दृष्टिकोण के साथ व्यवहार परिवर्तन की ओर बढ़ने के परिप्रेक्ष में बदलाव का संकेत देती है।
इस अभियान के तहत स्वच्छता सम्बंधित कला एवं निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस मौके पर सफाई मित्रों के लिए आधार शिविर का आयोजन किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने के लिए कई पहलों को अंतिम रूप दिया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj