तिहाड़ जेल से रिहा तो हो गए अरविंद केजरीवाल, पर इन मुसीबतों से घिरे

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। वो 177 दिनों के बाद तिहाड़ जेल से रिहा हो गये हैं, लेकिन मुसीबतें हैं कि उनका पीछा ही नहीं छोड़ रही हैं। वो न तो दफ्तर जा सकेंगे और न ही किसी फाइल पर साइन कर सकेंगे। उन्हें ट्रायल के दौरान कोर्ट में भी पेश होना होगा।

तिहाड़ के बाहर आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी तिहाड़ में मौजूद रहीं।

सीएम केजरीवाल की रिहाई से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ता पटाखे जलाकर खुशी मनाया। बता दें, सीएम केजरीवाल को 177 दिनों के बाद जमानत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ उन्हें जमानत दी है।

10 लाख रुपये के मुचलके पर उन्हें बेल दी गई है। लेकिन केजरीवाल को जमानत शर्तों के साथ मिली है। बेल में रहते हुए वो न तो दफ्तर जा सकेंगे और न ही किसी फाइल पर साइन कर सकेंगे। उन्हें ट्रायल के दौरान कोर्ट में भी पेश होना होगा।