फिनाले के साथ पीएनबी मेटलाईफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

झारखंड खेल
Spread the love

  • रांची से 400 से ज्यादा युवा खिलाड़ियों ने हिस्‍सा लिया

रांची। पीएनबी मेटलाईफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के 8वें संस्करण में रांची से 400 से ज्यादा युवा खिलाड़ियों ने हिस्‍सा लिया। इस खेल स्पर्धा का 10 सितंबर को खेल गांव खेल परिसर में फिनाले के साथ समापन हुआ। इसमें 9 उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी श्रेणियों में जीत हासिल की।

बॉयज़ सिंगल्स अंडर 9 श्रेणी में सुरेश दहंगा ने मोहम्मद शाजिद राजा 10-15, 15-9 और 15-10 के स्कोर के साथ पर जीत दर्ज की। गर्ल्स सिंगल्स अंडर 9 में नंदिता गोप ने दिव्यांशी प्रकाश को 15-6 और 15-11 के स्कोर के साथ हराया।

बॉयज़ सिंगल्स अंडर 11 श्रेणी में मनप्रीत परजापति, संकल्प सिंह को हराकर विजयी रहे। गर्ल्स सिंगल्स अंडर 11 श्रेणी में प्रेरणा शोम ने सानवी रसिन्हा को 15-6 और 15-5. के स्कोर से हराया।

बॉयज़ सिंगल्स अंडर 13 श्रेणी में प्रिंस कुमार ने 17-15 और 15-13 के स्‍कोर के साथ संविथ रमेश को हराया। गर्ल्स सिंगल्स अंडर 13 श्रेणी में काव्या किरण ने नम्रता टोप्पो को 15-4 और 15-7 के स्कोर के साथ हराया।

बॉयज़ सिंगल्स अंडर 15 श्रेणी में श्रीराम रतन ने कांटे की टक्कर में अमित ओराँव 15-8 और 15-13 के स्कोर से हराया। गर्ल्स सिंगल्स अंडर 15 श्रेणी में काव्या किरण ने पूजा कुमारी को 13-15, 15-6 और 15-8 के स्कोर से हराया।

बॉयज़ सिंगल्स अंडर 17 श्रेणी में आशु गोपाल का दबदबा रहा, उन्होंने मोहित राज को 13-15, 15-6 और 19-17 के स्कोर के साथ हराकर जीत दर्ज की। गर्ल्स सिंगल्स अंडर 17 श्रेणी में पीहू सिंह ने अनु सृष्टि उरांव को 15-6 और 15-10 के स्कोर के साथ हराया।

प्रतियोगिता के समापन पर सर्किल मार्केटिंग हेड (पंजाब नेशनल बैंक) राजेश झा, मुख्य बीमा प्रबंधक कार्तिकेश कुमार मिश्रा और शशि रंजन, रांची जिला सचिव एनके डे और पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री उमा पालित मौजूद थे। उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को जेबीसी ट्रॉफी सौंपी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj