पशुचिकित्सा महाविद्यालय में प्रयोगशाला पशुओं की हैंडलिंग एवं शोध पर कार्यशाला शुरू

झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय में सोमवार को ‘प्रयोगशाला पशुओं की हैंडलिंग एवं अनुसंधान की बुनियादी तकनीकें’ विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला 9 सितंबर को शुरू हुई। इसमें रांची विश्वविद्यालय, बीआईटी मेसरा, एम्स देवघर, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और जबलपुर वेटनरी कॉलेज के 26 शिक्षक, वैज्ञानिक एवं शोधार्थी भाग ले रहे हैं।

कार्यशाला के समन्वयक और वेटनरी कॉलेज के पशु भैषज एवं विष विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ राजू प्रसाद ने बताया कि प्रतिभागियों को पशुओं पर एक्सपेरिमेंट के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण सम्बन्धी राष्ट्रीय समिति के दिशा निर्देशों के अनुरूप शोध में पशुओं के प्रयोग से संबंधित आचारशास्त्र एवं रेगुलेशन की जानकारी दी जाएगी।

पशु संभाल एवं प्रबंधन, सेक्सिंग, ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, ब्लड कलेक्शन, एनेस्थीसिया और विभिन्न रोग मॉडलों के बारे में हैंडस् ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे प्रतिभागी ज्यादा एक्यूरेसी के साथ परीक्षण करने में समर्थ हो सकेंगे। आयोजन की समन्वयक डॉ विशाखा सिंह ने स्वागत और डॉ दीक्षा मलेथा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर पशुचिकित्सा संकाय के डीन डॉ सुशील प्रसाद, डीन पीजी डॉ एमके गुप्त, कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा, निदेशक अनुसंधान डॉ पीके सिंह, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ जगरनाथ उरांव ने भी अपने विचार रखे। पशुओं से जुड़े एक्सपेरिमेंट में बरती जानेवाली सावधानियां और सुरक्षा मानकों को रेखांकित किया। कार्यशाला 13 सितंबर तक चलेगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj