कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने सीएमपीडीआई की समीक्षा की

झारखंड
Spread the love

रांची। केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने सीएमपीडीआई की समीक्षा 7 सितंबर को की। सीएमपीडीआई की समीक्षा के दौरान उन्हें कंपनी के कार्य-कलापों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि सीएमपीडीआई कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया के अतिरिक्त हिन्दुस्तान कापर लिमिटेड, नाल्को, एनटीपीसी, एनएमडीसी, सेल इत्यादि को भी खनन एवं संबंधित कार्यों के लिए परामर्शी सेवाएं प्रदान करता है।

कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने कोयला एवं खनन उद्योग के विकास में सीएमपीडीआई के योगदान की सराहना की। भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

समीक्षा बैठक के दौरान सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, महाप्रबंधक (तकनीकी/पीआर) संजय कुमार दुबे उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj