नई दिल्ली। सोमवार को असम के मुख्यमंत्री व झारखंड बीजेपी प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है। हिमंता ने कहा है कि वो चाहते हैं कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बीजेपी ज्वाइन करें।
बता दें कि, प्रभारी बनाए जाने के बाद से ही हिमंता पिछले कई दिनों से लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी बीच सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बीजेपी में शामिल हों।
बीजेपी का मतलब देशभक्ति है। हम झारखंड में घुसपैठियों को रोकने के लिए हेमंत सोरेन जी से बात करने को भी तैयार हैं। हमें झारखंड को बचाना है। हमारे लिए देश पहले है।’