विनेश फोगाट ने कुश्‍ती को कहा अलविदा, हरियाणा सरकार ने किया बड़ा एलान

अन्य राज्य देश
Spread the love

हरियाणा। ओलंपिक में अयोग्‍य करार दिए जाने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया। इसकी जानकारी उन्‍होंने सोशल मीडिया पर दी। इस बीच हरियाणा सरकार ने विनेश फोगाट को लेकर बड़ा एलान किया है।

सोशल मीडिया एक्‍स पर विनेश फोगाट ने लिखा, ‘कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 …’। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।’

इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने विनेश फोगाट को लेकर बड़ा एलान किया है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है।’

सीएम ने आगे लिखा, ‘हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएं देती है वे सभी  विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी। हमें आप पर गर्व है विनेश!’

हरियाणा के मुख्यमंत्री की घोषणा पर उनके ताऊ महावीर फोगट ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की अच्छी पहल है। उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि विनेश को रजत पदक मिला है। यह एक अच्छा कदम है और मैं इसका समर्थन करता हूं। मैं हरियाणा सरकार को धन्यवाद देता हूं। अगर कभी अन्य एथलीटों के साथ ऐसा होता है तो इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj