रेडियो प्रोग्राम ‘ऐ ज़िंदगी गले लगा ले’ लॉन्च किया दिग्गज गायक सुरेश वाडकर ने

मनोरंजन
Spread the love

अनिल बेदाग

मुंबई। मशहूर गायक सुरेश वाडकर ने अपने जन्मदिन पर नए रेडियो प्रोग्राम ‘ऐ ज़िंदगी गले लगा ले’ को लॉन्च किया। स्टूडियो रीफ्यूल इस प्रोग्राम को प्रोड्यूस कर रहा है।

इस जन्मदिन समारोह में उनकी पत्नी पद्मा वाडकर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। साथ ही, शो के एंकर कुमार, स्टूडियो रीफ्यूल के सीईओ इंडिया चैप्टर सचिन तैलंग और सीईओ दुबई चैप्टर रमन छिब्बर भी इस अवसर पर मौजूद थे।

सुरेश वाडकर ने इस मौके पर फिल्म ‘सदमा’ के सदाबहार गीत ‘ऐ ज़िंदगी गले लगा ले’ के बारे में बात की। उन्होंने इस गीत की रिकॉर्डिंग और इसकी स्थायी लोकप्रियता के बारे में चर्चा की।

इस प्रसिद्ध गीत से प्रेरित होकर सुरेश वाडकर पहली बार रेडियो में कदम रख रहे हैं। इस नई यात्रा को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं। यह रेडियो शो दीवाली तक आएगा। इस संगीतमय यात्रा में सुरेश वाडकर अपनी यादों से कुछ अनसुनी कहानियां साझा करेंगे।

एंकर कुमार ने बताया कि इस शो में सुरेश वाडकर अपने जीवन, गायन करियर, गीतों की रिकॉर्डिंग और म्यूजिकल शो से जुड़े खट्टे-मीठे अनुभवों को सुनाएंगे। वे संगीत उद्योग से जुड़े दिलचस्प किस्से भी साझा करेंगे।

लॉन्च इवेंट एक संगीतमय शाम में बदल गया, जहां सुरेश वाडकर ने अपने हिट गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुरु-शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सुरेश वाडकर आजीवासन संगीत विद्यालय चलाते हैं, जहां वे छात्रों को गायन का प्रशिक्षण देते हैं।

7 अगस्त 1955 को जन्मे सुरेश ईश्वर वाडकर ने अनेकों ब्लॉकबस्टर गीत गाए हैं। रेडियो शो ‘ऐ ज़िंदगी गले लगा ले’ के लिए उनके प्रशंसक, संगीत प्रेमी और सिनेप्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कुमार और सुरेश वाडकर ने अपने नए शो ‘ऐ ज़िंदगी गले लगा ले’ के साथ भारतीय संगीत के मधुर और सांस्कृतिक रूप को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj