Jharkhand: एनआईए ने नक्सलियों के दो ठिकानों पर मारा छापा, ये आपत्तिजनक चीजें कीं बरामद

अपराध झारखंड
Spread the love

खूंटी। बुधवार को एनआईए ने झारखंड के खूंटी में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान एनआईए ने संदिग्धों के परिसर में छापा मारकर कई आपत्तिजनक सामान जब्त किये।

खूंटी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई से जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एनआईए के हाथ कई अहम और आपत्तिजनक दस्तावेज हाथ लगे हैं। एनआईए के हाथ कई डिजिटल उपकरण लगे हैं।

एनआईए झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सक्रिय पीएलएफआई सदस्यों के कोयला व्यापारियों, रेल ठेकेदारों, व्यपारियों से जबरन पैसे वसूलने के मामले की जांच कर रही है।

इन सक्रिय सदस्यों पर हत्या, आगजनी समेत कई हिंसा की घटनाओं के लिए साजिश करने का आरोप है। ये खासतौर पर व्यापारियों और ठेकेदारों में आतंक पैदा करने के लिए इस तरह के कृत्यों को अंजाम देने की योजना बनाते थे।