कोकर इंडस्ट्रीयल एरिया की समस्याओं को लेकर जियाडा से मिला प्रतिनिधिमंडल, मिला ये आश्वासन

झारखंड
Spread the love

रांची। कोकर इंडस्ट्रीयल एरिया की समस्याओं को लेकर कोकर इंडस्ट्रीयल एरिया इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जियाडा के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सचिव से मिला।

इन मुद्दों पर की चर्चा

प्रतिनिधिमंडल ने कोकर इंडस्ट्रीयल एरिया की साफ-सफाई, सड़क, नाली, डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए निकाले गए टेंडर जो किन्हीं कारणों से स्थगित कर दिया गया है, उस टेंडर को शीघ्र निकालने एवं कोकर इंडस्ट्रीयल एरिया को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने पर चर्चा की।

प्रबंधक ने दिया भरोसा

क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सचिव जियाडा ने साफ-सफाई का काम दो से तीन दिनों के भीतर शुरू कराने एवं उसे लगातार जारी रखने का भरोसा दिलाया। साथ ही सड़क, नाली, डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए जल्द ही नया टेंडर निकालने का आश्वासन दिया।

ये भी रहे मौजूद

प्रतिनिधिमंडल में सुरेश अग्रवाल, अशोक सिंह, विमल पारिख, दिलीप सिन्हा, पीके घोष, प्रदीप रवि आदि शामिल रहे।