हिंदू पीठ का तीन दिनी गणपति महोत्सव होगा ऐतिहासिक-अरुण सिंह
जमशेदपुर। हिंदू पीठ जमशेपुर की कार्यसमिति की बैठक हिंदू पीठ के ही प्रांगण में रविवार को हुई। हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि गणपति महोत्सव 7 सितंबर से 9 सितंबर तक भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इसमें विशेष रूप से गणपति पूजन और आरती विद्वान पंडितों के द्वारा कराया जाएगा, जिसमें शहर के सभी आम एवं खास एक साथ महोत्सव में शामिल होंगे।
महोत्सव को सफल बनाने के लिए शहर के जाने-माने समाजसेवी और इसरो संस्था के अध्यक्ष रूपेश कटियार को हिंदू पीठ का संयोजक मनोनीत किया है। मनोनीत रूपेश कटियार ने बताया कि गणपति महोत्सव को सफल बनाने के लिए मुझे संयोजक का जो दायित्व हिंदू पीठ के द्वारा दिया गया है, इसके लिए मैं हिंदू पीठ का सदा आभारी रहूंगा। मैं वादा करता हूं कि गणपति महोत्सव को ईमानदारी पूर्वक सफल बनाने में मेरा अहम योगदान रहेगा।
7 सितंबर को शहर के सभी राजनीतिक दलों के सभी नेताओं एवं समाज सेवियों एवं 8 सितंबर को विशेष रूप से महिलाओं और तीसरे दिन भूतपूर्व सैनिकों के साथ राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में हिंदू पीठ के कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, सह सचिव दिनेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दिलजई बॉस, युवा अध्यक्ष प्रकाश दुबे, सुरक्षा प्रमुख सोमनाथ सिंह, सलाहकार सीएन बनर्जी, कपिल, सुशील सिंह, सुधीर सिंह, अमरनाथ जायसवाल, मनोज राय आदि मौजूद थे।