इंदिरा आईवीएफ ने पार किया 75 हजार सफल आईवीएफ प्रेगनेंसीज का आंकड़ा

मुंबई
Spread the love

मुंबई। इंदिरा आईवीएफ ने 75 हजार सफल आईवीएफ प्रेगनेंसीज का आंकड़ा पार कर किया है। वर्ष 2011 में अपनी स्थापना और पूरे भारत में 94 केंद्रों के साथ एक लाख साईकिल्स करके इंदिरा आईवीएफ देश की सबसे बड़ी और सबसे विश्वसनीय फर्टिलिटी हॉस्पिटल श्रृंखला है।

इस अवसर पर इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक और चेयरमैन डॉ अजय मुर्डिया ने कहा कि हमें उन परिवारों के बारे में सोचने पर संतुष्टि मिलती है, जिन्हें हमने अपने काम से प्रभावित किया है। हमने समाज में निःसंतानता के प्रति नजरिये को बदलने की शुरुआत की थी। खुशी की बात यह है कि हम इसमें सफल हुए हैं। इस समस्या के समाधान के लिए लोग चिकित्सा विज्ञान की ओर रुख कर रहे हैं।

सह-संस्थापक और सीईओ डॉ क्षितिज मुर्डिया ने कहा कि ये सफलता की सभी कहानियां, सफल क्लिनिकल परिणामों पर हमारे सामूहिक रूप से दिये गये ध्यान का परिणाम है। हमने यह सुनिश्चित किया है कि हमारी विश्वस्तरीय तकनीक हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने का मुख्य स्रोत बनती है। हमने नवीनतम हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी को शामिल करते हुए कुछ ही समय में हमारी संगठनात्मक विशेषज्ञता में परिवर्तन किया है।

इंदिरा आईवीएफ के सह-संस्थापक और निदेशक नितिज मुर्डिया ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आईवीएफ उपचार की सफलता दर में बहुत सुधार हुआ है, क्योंकि अधिकांश दम्पति पहली बार में ही गर्भधारण करने में सक्षम हुए हैं। निःसंतानता और आईवीएफ उपचार से जुड़े कलंक और मिथकों को कम करने की दिशा में प्रभावशाली काम करने पर हमें गर्व है। हम अपने काम से देश के सबसे दूरस्थ हिस्सों में भी सकारात्मक परिणाम लाना जारी रखेंगे।