मौत के तीन साल बाद आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

अपराध झारखंड
Spread the love

सिल्ली। सिल्ली थाना अंतर्गत हाकेदाग निवासी स्व. शंकर करमाली की पत्नी शुरू देवी, पुत्र आनंद करमाली तथा रोशन करमाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि, 18 सितंबर 2020 को आनंद करमाली की पत्नी उषा देवी विश्वकर्मा पूजा कर दोपहर अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

किस वजह से वह आत्महत्या की थी। इसकी जानकारी घर वाले को भी नहीं पायी। क्योंकि मृतक का पति घर के बाहर काम करने गया हुआ था। मृतक उषा देवी के परिजनों ने मृतक की सास, पति एवं देवर पर हत्या का आरोप लगाते हुए सिल्ली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसी आलोक में109/20 धारा 302 /34भा.द.वी परिवर्तन धारा 306 भा.वी.द प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।