कोलकाता। बजट में राज्यों के बीच भेदभाव का आरोप लगा कर नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने की इंडिया गठबंधन की रणनीति में दरार पड़ गई है। यह बात इसलिए भी कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए वो दिल्ली भी रवाना हो गई हैं। उनके साथ दिल्ली तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी हैं।
ममता बनर्जी के मुताबिक हेमंत सोरेन भी नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगे। बजट में राज्यों के बीच भेदभाव का आरोप लगा कर नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने की इंडिया गठबंधन की रणनीति में दरार पड़ गई है।
नीति आयोग की बैठक को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि वो इस बैठक में शामिल होंगी और अपनी बात को रखेंगी। अगर उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वो आंदोलन करेंगी।