उपायुक्त ने स्कूल रुआर जागरुकता रथ को दिखायी हरी झंडी

झारखंड
Spread the love

पलामू। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने समाहरणालय परिसर से स्कूल रुआर 2024 कार्यक्रम अंतर्गत तीन जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर गुरुवार को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जागरुकता रथ जिले के विभिन्न टोलों, गांवों में जाकर विद्यालय में नामांकन के लिए सरकार का संदेश प्रसारित करेगा।

उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षावार उतीर्ण सभी छात्र-छात्राओं का अगली कक्षा में नामांकन का कार्य 15 जुलाई से 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, सभी विद्यालय में ड्रॉपआउट एवं और अनामांकित बच्चों का नामांकन 31 जुलाई तक करा लेने का लक्ष्य रखा गया है।

उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की कि जिले में ड्रापआउट एवं अनामांकित बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने व शिक्षा की मुख्यधारा से बच्चों को जोड़ने को लेकर सहयोग करें। इस अभियान को लेकर पूर्व में स्कूलों में भी अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा समेत शिक्षा विभाग के कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT