आरपीएफ का स्‍टाफ बताकर बुकिंग काउंटर में घुसा शख्‍स पैसे लेकर भागा, ऐसे पकड़ाया

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। आरपीएफ का स्‍टाफ बताकर बुकिंग काउंटर में एक शख्‍स घुसा। वहां से पैसे लेकर फरार हो गया। यह घटना 23 जुलाई, 2024 की रात में रांची स्‍टेशन में घटी। सूचना देने के बाद हरकत में आई आरपीएफ ने त्‍वरित कार्रवाई की। तकनीक का सहारा लेकर उसे पकड़ा गया।

आरपीएफ हटिया का स्टाफ बताने वाला एक व्यक्ति रांची के अनारक्षित बुकिंग काउंटर के अंदर प्रवेश किया। टिकट की मांग की। वहां तीन महिला कर्मचारी ड्यूटी पर थीं। अनारक्षित बुकिंग काउंटर के केबिन का गेट खुला था। काउंटर के बाहर भीड़ थी। इसका फायदा उठाते हुए उसने ड्यूटी पर मौजूद महिला कर्मचारियों का ध्यान भटका दिया। बुकिंग काउंटर से 29,000 रुपये चुराकर भाग गया।

बाद में ड्यूटी पर मौजूद वरिष्ठ वाणिज्यिक क्लर्क श्रीमती नीतू कुमारी ने मामले की सूचना आरपीएफ पोस्ट रांची को दी। बाद में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर उस व्यक्ति की पहचान की गयी। स्टेशन और उसके परिचालित क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे सभी आरपीएफ कर्मचारियों को तस्वीरें प्रसारित की गई। सघन तलाशी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रांची स्टेशन के मुख्य द्वार के पास से पकड़ा गया। उससे रेलवे बुकिंग काउंटर से चुराई गई नकदी 29,000 रुपये बरामद की गई। उसकी पहचान सूरज कुमार (पुत्र-शंकर पासवान, निवासी कृष्णापुरी, चुटिया हनुमान मंदिर, रांची) के पास रहनेवाला के रूप में की गयी।

फिर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर डी शर्मा के आदेश पर एएसआई शक्ति सिंह द्वारा वरिष्ठ लिपिक और अन्य ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मियों की उपस्थिति में जब्ती सूची बनाकर और अन्य कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए जब्त कर लिया गया। ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ लिपिक श्रीमती नीतू कुमारी द्वारा पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ आरपीएफ रांची के सहयोग से जीआरपी रांची में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उस व्यक्ति‍ के खिलाफ आरपीएफ ने आरपी(यूपी) अंतर्गत अपराध दर्ज किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT