चार महीने में भी नहीं बन सकी एक किलोमीटर सड़क

झारखंड
Spread the love

  • आधा काम होने से सड़क कीचड़ में हुई तब्‍दील

विवेक चौबे

गढ़वा। सड़क निर्माण का शिलान्यास हुए चार महीना बीत गए। इस अवधि में एक किलोमीटर लंबी कालीकरण सड़क का निर्माण भी नहीं हो सका। आधा काम होने से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। इस पर पैदल चलना भी अब मुश्किल हो गया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। यह मामला है गढ़वा के कांडी प्रखंड का है।

सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से पिपरडीह मोड़ से थमहन यादव के घर होते टी-वाल से झुरवाजरही शिवान तक बननी है। जानकारी के अनुसार 1.16 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होना है। विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने 8 मार्च, 2024 इसका शिलान्यास किया था। विधायक के अनुसार सड़क का निर्माण ग्रामीणों के आवागमन को सुलभ बनाने के लिए किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान हालात से यहां लोगों के लिए एक अदद रास्ता भी दुर्लभ हो गया है। यदि गांव में किसी की तबीयत खराब हो जाए, तो मरीज को गांव से बाहर ले जाना कठि‍न हो गया है। निर्माण कार्य में संवेदक की भारी लापरवाही से सड़क कीचड़युक्त हो गई है। घर से बाहर क़दम निकालना कीचड़ में पैर रखना है। कई बच्चे व बुजुर्ग फिसल कर गिर चुके हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पंडी नदी में सड़क के किनारे जहां गाइड वाल बनाना था, वहां वह बना ही नहीं। बरसात में दोहर का पानी नदी में आता है। यदि सड़क निर्माण हो भी गई तो सड़क पानी के साथ नदी में मिल जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही कीचड़युक्त सड़क से निजात नहीं मिली तो वे बाध्य होकर अनशन पर बैठने को विवश हो जाएंगे।

रंगनाथ यादव, मनोज पांडेय, शम्भूनाथ पांडेय, राजनाथ यादव, कमलेश पांडेय, सत्येंद्र तिवारी, गुड्डू ठाकुर, सुरेंद्र साह, कृष्णा यादव, झूलन पासवान, वार्ड सदस्य श्रीराम पांडेय सहित दर्जनों लोगों ने इस समस्‍या के निराकरण की मांग की है। खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT