स्पीकर चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में पड़ी दरार, पढ़ें

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। स्पीकर चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में दरार पड़ गई है। टीएमसी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने फैसला लेने और एलान करने से पहले उनसे सलाह नहीं ली।

दरअसल, 18वीं लोकसभा के लोकसभा स्पीकर पद के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया ने के सुरेश को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन, इस फैसले के बाद ऐसा लग रहा है कि इस फैसले के बाद विपक्षी खेमे में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

टीएमसी और कांग्रेस के बीच फिर से अनबन देखने को मिल रही है। तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन देने के बारे में उनसे सलाह नहीं ली गई।

वहीं, कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि उसने अपने सांसद के. सुरेश को भाजपा के ओम बिरला के खिलाफ अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाने का एलान करने से पहले टीएमसी को फोन किया था। लोकसभा स्पीकर का चुनाव बुधवार को होना है।

इसमें एनडीए ने फिर से ओम बिरला को ही अपना उम्मीदवार बनाया है और इंडिया अलायंस ने सुरेश को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने पहले सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर भी काफी जोर दिया था।

दोपहर को के सुरेश ने नामांकन दाखिल किया था। इसके बाद टीएमसी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने फैसला लेने और ऐलान करने से पहले उनसे सलाह नहीं ली। इन सब के बाद अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या टीएमसी बुधवार को के सुरेश के लिए वोट करेगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल में अपने दम पर 29 सीटें जीतीं। हम उस समय इंडिया अलायंस का हिस्सा नहीं थे। इसलिए राहुल गांधी को हमसे सलाह लिए बिना एलान नहीं करना चाहिए था। हम आपके फैसले के बाद लाइन में आने के लिए यहां नहीं हैं।