रांची। सीएमपीडीआई (मुख्यालय), रांची और क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया (क्यूसीआई-एनएबीईटी) के संयुक्त तत्वावधान में सीएमपीडीआई के ‘कोयल हाल’ में तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने 19 जून को इसका उद्घाटन किया। इसका विषय ‘पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए) सलाहकार संगठनों के लिए क्षमता निर्माण’ है। यह 21 जून तक चलेगा।
इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि यह कार्यशाला एक मान्यता प्राप्त सलाहकार संगठन (एसीओ) के रूप में कौशल को निखारने में सीएमपीडीआई के लिए बेहद उपयोगी होगी। कार्यशाला सीएमपीडीआई को पर्यावरणीय मापदंडों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी, जिसमें प्रभाव और क्षति का आकलन भी शामिल है। इसके परिणामस्वरूप तैयार किए जा रहे ईआईए/ईएमपी की गुणवत्ता में सुधार होगा।
इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, क्यूसीआई के वरिष्ठ निदेशक एके झा, एसईएसी के चेयरमैन एवं सेवानिवृत्त आईएफएस अशोक कुमार सिंह, सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आरके महापात्रा, महाप्रबंधक (पर्यावरण) वीके पाण्डेय सहित मुख्यालय और क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के अधिकारियों ने कार्यशाला में भाग लिया।
ज्ञात हो एनईईआरआई, एमओईएफ एंड सीसी एवं एनएबीईटी जैसे प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञ संकाय सदस्यों द्वारा तकनीकी और व्यावहारिक सत्रों की एक श्रृंखला के माध्यम से मान्यता प्राप्त सलाहकार संगठनों (एसीओ) द्वारा तैयार किए जा रहे ईआईए/ईएमपी की गुणवत्ता में सुधार करने के उद्देश्य से क्यूसीआई और सीएमपीडीआई द्वारा कार्यशाला की कुशलतापूर्वक योजना बनाई गई है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8