मारवाड़ी युवा मंच और महेश्वरी युवा संगठन के शिविर में 45 यूनिट रक्त एकत्र

झारखंड
Spread the love

विक्की कुमार

गुमला। विश्व रक्तदान दिवस पर ब्लड बैंक परिसर में जिला प्रशासन के स्वास्थ विभाग, मारवाड़ी युवा मंच और महेश्वरी युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा अन्य ने 45 यूनिट रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने रक्तदान कर किया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित चीनू साबू एवं रोहित खंडेलवाल ने उनका स्वागत किया।

रक्तदाताओं का उपायुक्त ने मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से बीमारियों से बचा जा सकता है। किसी जरूरतमंद को नया जीवन दिया जा सकता है। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित चीनू साबू कहा कि जिस तरह कुआं में जमा पानी गंदा हो जाता है, उसी तरह मनुष्य के शरीर में जमा खून गंदा हो जाता है। खून को साफ करने के लिए रक्तदान करना अति आवश्यक है।

रोहित खंडेलवाल ने बताया कि रक्तदान वक्त की जरूरत है। खून की कमी होने से कई लोगों की मौत हो जाती है। उन्हें समय पर खून उपलब्ध नहीं हो पता है। सभी नागरिकों से अपील कि‍ प्रत्येक 3 महीना में रक्तदान अवश्य करें। मानव जीवन को बचाएं।

ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार ने बताया कि रक्तदान करने वाले 80% लोगों को दिल का दौरा पड़ने की आशंका कम हो जाती है। सभी को आगे आकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। मानव रक्त के कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान महादान है। यह जीवन का मूल आधार भी है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित चीनू साबू, रक्तदान प्रभारी रोहित खंडेलवाल, अमित मंत्री गोलू, माहेश्वरी युवा संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक लाला साबू, अध्यक्ष मुकेश मालानी, नटवर अग्रवाल, पंकज साबू, शंकर अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, संदीप मालानी, सतीश मालानी, अक्षय मंत्री, निखिलेश साबू, आयुष काबरा, राहुल गोयल, विपुल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, दिलीप साबू, सौरभ साबू एवं अन्य मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8