जम्मू-कश्मीर। बड़ी और दुखद खबर जम्मू-कश्मीर से आई है, रविवार को रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इसमें 10 लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही 33 लोग घायल हुए हैं।
बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी, तभी आतंकवादियों ने उस बस पर हमला कर दिया, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में पलट गई। सूत्रों के अनुसार, यह आतंकवादियों का वही समूह है जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है।
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सेना और अर्धसैनिक बलों की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। लोगों का रेस्कयू ऑपरेशन जारी है। मौके से कई गोलियां भी बरामद की गयी हैं।
एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा कि, गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। घटना में 33 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान पूरा हो चुका है। यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, वे स्थानीय नहीं हैं।