छह से साढ़े छह किलोग्राम आईईडी बरामद, जम्मू की तीन चार जगहों पर करनी थी प्लांट: आईजीपी

अन्य राज्य अपराध मुख्य समाचार
Spread the love

-पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकी बड़े हमले की फिराक में थे

जम्मू। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुकेश सिंह ने रविवार को एक पत्रकार वार्ता में जम्मू के जनरल बस स्टैंड से बरामद आइईडी का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि हमारे पास गुप्त सूचना थी कि आतंकी पुलवामा हमले की बरसी (14 फरवरी) पर बड़े हमले की योजना बना रहे हैं। इसको लेकर हम हाई अलर्ट पर थे। इसी क्रम में शनिवार देररात सोहेल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जिसके कब्जे से छह से साढ़े छह किलोग्राम आईईडी बरामद हुई।

source-@ani

आईजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में पता है कि वह चंडीगढ़ में पढ़ता है। उसे पाकिस्तान के आतंकी संगठन अल बदर से आईईडी प्लांट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आईईडी प्लांट करने के लिए जम्मू की तीन-चार जगह बताई गई थी। इस काम में उसकी मदद के लिए आतंकी संगठन के मददगार अतहर शकील खान को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में काजी वसीम नामक व्यक्ति को भी इस मामले की जानकारी थी। इस मामले में आबिद नबी नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

source-@ani