अहमदाबाद-मुंबई के बीच शुरू हुई तेजस ट्रेन

अन्य राज्य मुख्य समाचार
Spread the love

अहमदाबाद। लॉकडाउन के बाद बंद हुई अहमदाबाद-मुंबई के बीच तेजस ट्रेन रविवार से फिर शुरू हो गई है। प्रारंभिक चरण में तेजस ट्रेन सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी।

तेजस ट्रेन आज सुबह 6.30 बजे कालूपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। यात्रियों को तेजस ट्रेन में यात्रा करने से पहले कोरोना के दिशा-निर्देश का पालन कराया गया।यात्रियों के लिए राहत की खबर यह है कि तेजस ट्रेन पूरी क्षमता के साथ चलेगी।