मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारिया पूरी 32 केन्द्रों पर 32734 परीक्षार्थी होंगे शामिल

बिहार शिक्षा
Spread the love

बक्सर। आगामी 17 फरवरी से शुरू होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी मानक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है |इस आशय कीजानकारी देते हुए जिला उप विकाश आयुक्त डॉ योगेश कुमार ने बताया की इस वर्ष जिले के कुल 32 केन्द्रों पर 32734 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया की कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई एतिहातिक कदम उठाएगये है।इस क्रम  में जहा किसीभी केंद्र पर केन्द्राधीक्षक के सहयोग हेतु जो भी शिक्षक ,सुरक्षित वीक्षक उपस्थित होंगे उनके साथ -साथ परीक्षार्थियों को भी मोबाइल रखने की इजाजत नही होंगी।जूता पहन कर परीक्षा में शामिल होना प्रतिबंधित है।बक्सर और डुमरांव अनुमंडल के अंतर्गत सभी केन्द्रों के दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी।

आज नगर भवन के सभागार में परीक्षा हेतु तैयारियों की जानकारी देते हुए प्रशासनिक तौर पर बताया गया है कि परीक्षा के सफल संचालन एवं कदाचार मुक्त हेतु दंडाधिकारियो और प्रेक्षकगणों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।साथ ही महिला परीक्षार्थियों के लिए बने केन्द्रों पर महिला दंडाधिकारी व् वीक्षको को तैनात किया गया है।

परीक्षा संचालन से जुड़े सभी पदाधिकारियों को हिदायत दी गई है कि सिर्फ परीक्षा से जुड़े कागजात ही उनके पास होंगी शेष किसी भी प्रकार के कागजातों को रखना प्रतिबंधित होगा।केंद्र के भीतर परीक्षार्थियों को दस मिनट पहले ही प्रवेश करना होगा।किसी परीक्षार्थी के प्रवेस -पत्र में अगर किसी भी प्रकार की त्रुटी है तो वे अपने आधारकार्ड वोटर आई कार्ड पैनकार्ड आधी को दिखा कर परीक्षा में शामिल हो सकते है।
मोबाइल एप से प्रतिदिन डाटा भेजनेवाले एक मात्र कम्प्यूटर शिक्ष को मोबाइल रखने की मंजूरी होगी।इसके अलावे जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जिसका दूरभाष संख्या -06183 -223333 होगी।