रांची। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने डोरंडा कॉलेज के नये प्राचार्य का स्वागत किया। एनएसयूआई के जिला महासचिव अब्दुल रबनावाज एवं कॉलेज प्रभारी के नेतृत्व में विद्यार्थी उनसे मिले।
प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा का बुके देकर स्वागत किया। बधाई दी। अब्दुल रबनवाज ने प्राचार्य को छात्रहित से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी
प्राचार्य ने एनएसयूआई से कहा कि उनके पास डीएसडब्ल्यू पद में कार्य करने का अनुभव है। छात्र हित में कार्य करना ही प्राथमिकता है।
मौके में आदिया आनंद, अनीता कुमारी, शुभम कुमार, राहुल मुर्मू, ऋतुराज, प्रीतम भी मौजूद थे।