रांची। सीसीएल मुख्यालय के कन्वेंशन सेंटर में ‘सतत विकास के लिए नई प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए मानव संसाधन को सशक्त बनाना’ विषय पर इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी) के पूर्वी क्षेत्रीय सम्मेलन का 20 अप्रैल को समापन हुआ। कांफ्रेंस तीन सत्रों में हुआ।
प्रथम सत्र में प्रतिभा प्रबंधन के माध्यम से मानव संसाधन उत्कृष्टता का प्रबंधन पर चर्चा हुई। बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने इस सत्र की अध्यक्षता की। उन्होंने मानव संसाधन में प्रतिभा प्रबंधन पर प्रकाश डाला। प्रथम सत्र में एनएचपीसी के निदेशक (कार्मिक) संजीव शेखर ने विषय विशेष पर व्याख्यान दिया। प्रोफेसर वैष्णवी जगदीश साहू ने सबके सम्मुख रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया। इस सत्र के समन्वयक पूर्व महाप्रबंधक (सेल) डॉ. हरिहरन थे।
द्वितीय सत्र की अध्यक्षता मेकॉन के निदेशक (तकनीकी) अमित राज ने की। इस सत्र में मानव संसाधन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और प्रौद्योगिकी के नए आयाम पर चर्चा हुई। इस सत्र में सुजुकी के मानव संसाधन के प्रमुख मुशर्रत हुसैन एवं टाटा कंसल्टेंसी के शरत चंद्रा ने व्याख्यान प्रस्तुत की। डॉ. कुमार मोहित स्प्रिंग ने विशेष रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया।
तृतीय सत्र की अध्यक्षता हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के पूर्व सीएमडी अरुण कुमार शुक्ला ने की। इस सत्र का विषय ‘स्थिरता और घातीय वृद्धि’ था। इस सत्र में आईआईसीएम की कार्यकारी निदेशक डॉ. कामाक्षी रमन और डॉ. रोहित कुमार ने सम्बंधित विषय पर व्याख्यान दिए।
कार्यक्रम के समापन समारोह में झारखंड टेक्निकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डी.के. सिंह, राष्ट्रीय ट्रेजरर (आईएसटीडी) एन. पाणी और सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र उपस्थित थे।
हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन का उद्देश्य मानव संसाधन विकास और प्रबंधन के क्षेत्र में आ रहे तकनीकी परिवर्तनों से प्रतिभागियों को अवगत कराना था। सभी प्रतिभागियों को इस दो दिवसीय सम्मेलन के व्याख्यान एवं रिसर्च पेपर प्रस्तुतीकरण से निश्चित रूप से लाभ होगा। उन्होंने आगे कहा कि तकनीकों के इस्तेमाल के बावजूद भी सफलता के लिए ह्यूमन टच जरूरी है।
इस सम्मेलन में विभिन्न कंपनियों के प्रतिभागियों और रांची के शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने शिरकत की। व्याख्यान के दौरान सीसीएल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8