सीएमपीडीआई में डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनायी गयी

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के ‘मयूरी प्रेक्षागृह’ में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की 133वीं जयंती 14 अप्रैल को मनायी गयी। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ भीमराव अम्बेदकर के योगदान को याद किया।

मौके पर सीएमडी कुमार ने लोगों से डॉ भीम राव से संबंधित साहित्य एवं पुस्तकें पढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे उनके आदर्शों और सिद्धांतों के वास्तविक सार को जानने व समझने में सहूलियत होगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर समतामूलक समाज के निर्माण के लिए प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सेल के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार त्रिशरण ने स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में तीन महत्वपूर्ण कारक हैं, जो देश के सभी नागरिकों को सशक्त बनाता है। आगे कहा कि शिक्षा का उद्देश्य समाज की भलाई के लिए व्यक्ति को सामाजिक बनाना, नैतिक बनाना और सामाजिक न्याय के लिए प्रयास करना है।

इस अवसर में कोल इंडिया एससी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (सिस्टा) के अध्यक्ष केएम डार्विन, प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, टुकलाल निराला, एससी/एसटी/ओबीसी परिषद् के सदस्य गोरेलाल पासवान, राजेश साव, मनोज कुर्रे, श्रीमती मीरा कुमारी एवं अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित ड्राइंग और क्वीज कम्पीटिशन के विजेताओं को अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक शंकर नागाचारी एवं अजय कुमार, क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती ने सम्मानित किया। इससे पूर्व, सीएमपीडीआई कॉलोनी में प्रभात फेरी निकाली गयी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8