- ईसीआरकेयू ने अन्य संसाधनों की आपूर्ति की मांग रेलप्रशासन के समक्ष रखी : टीके साहू
धनबाद। महाप्रबंधक, हाजीपुर के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव विषय पर महासंवाद में यूनियन नेताओं ने पिछले दिनों रेलकर्मचारियों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराने की मांग की थी। इस मांग पर धनबाद मंडल प्रशासन ने व्यवस्था करते हुए धनबाद, गोमो, पाथरडीह, कतरास और चंद्रपुरा स्थित विभिन्न रेल डिपु के कर्मचारियों के बीच सुरक्षा किट को वितरित करने के लिए पहली खेप पहुंचाई। ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी जय प्रकाश सिंह के दिशानिर्देश के तहत ईसीआरकेयू धनबाद के प्रतिनिधियों ने रेलकर्मचारियों के बीच इसे वितरित किया।
मौके पर ईसीआरकेयू धनबाद ब्रांच दो के अध्यक्ष टीके साहू ने बताया कि इस सुरक्षा किट में फेसमास्क, गुणवत्तापूर्ण हैंड सेनिटाईजर, हैंडवाश और साबुन है। कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि वे इन वस्तुओं का सही तरीके से इस्तेमाल कर स्वयं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें, ताकि रेल परिचालन सुगमतापूर्वक होता रहे। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य संसाधनों की भी मांग की गई है, जिसमें सभी डिपु में ऑक्सीमीटर, थर्मो स्कैनर, सेनिटाईजर की आपूर्ति किया जाना शामिल है।
साहू ने कहा कि आज कोरोना महामारी से बचाव के लिए फेसमास्क पहनना, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाना, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। रेलकर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ईसीआरकेयू सदैव तत्पर रहेगा। इसके तहत 17 मई को धनबाद एक नंबर प्लेटफार्म में क्रू लॉबी में चालक और गार्ड को किट वितरण किया गया।
इस मौका पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के एनके खवास, पीके मिश्रा, आरके सिंह, पीके सिंह 2, एके दास, टी अनवर, मानेबेंन्दु कुमार मुकेश, प्रभाकर कुमार और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे। रेल प्रशासन की ओर से चालक सह चालक के इंचार्ज शिव रामकृष्णन, कल्याण निरीक्षण आरके सिंह और पीके दास की उपस्थिति में किट का वितरण किया गया। सुरक्षा किट मिलने पर कर्मचारियों ने यूनियन और रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।