रांची। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने रांची में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान ने 2500 से अधिक स्कूली छात्रों और स्टाफ के सदस्यों पर अनूठी छाप छोड़ी। बच्चों को शिक्षित करने पर ध्यान केन्द्रित करते हुए आर्मी पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित एचएमएसआई के इस अभियान में 2500 से अधिक स्कूली छात्रों एवं स्टाफ के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
एचएमएसआई का मानना है कि सड़क सुरक्षा के सिद्धांत कम उम्र में ही सिखाए जाने चाहिए। इसीलिए कंपनी स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर सड़क सुरक्षा शैक्षणिक पाठ्यक्रम के समावेशन को बढ़ावा देती है। कम उम्र में युवा चीज़ों को जल्दी सीखते हैं। इसी दृष्टिकोण के साथ कंपनी का उद्देश्य नई पीढ़ी को सड़क के ज़िम्मेदाराना इस्तेमाल के लिए ज़रूरी ज्ञान एवं कौशल प्रदान कर सशक्त बनाना है।
सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत रोचक एवं इंटरेक्टिव गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसमें सड़क सुरक्षा गेम्स, सुरक्षित सड़कों पर सैद्धान्तिक सत्र, स्लो बाइसाइकल राइडिंग, सड़क संकेत एवं राइडिंग पोस्चर पर प्रशिक्षण शामिल हैं। अपनी शुरुआत के बाद से झारखंड में एचएमएसआई करीब 4 लाख बच्चों एवं व्यस्कों को सड़क सुरक्षा शिक्षा प्रदान कर चुकी है। सभी में रोज़मर्रा में सुरक्षित राइडिंग की आदतों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।
एचएमएसआई सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। सड़कों पर ज़िम्मेदार व्यवहार को बढ़ावा देने और अधिक सतर्क एवं सुरक्षित समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए कंपनी नियमित रूप से देश के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियानों का संचालन करती है। एचएमएसआई का मानना है कि इस तरह के अभियान लोगों को वाहन चलाने की सुरक्षित प्रथाएं अपनाने और सड़क पर ऐहतियात बरतने के लिए प्रेरित करते हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8