रांची। गोस्सनर कॉलेज और इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ कंटेम्पोररी बायलॉजिस्ट (आईसीसीबी)/एमएसईटी के संयुक्त तत्वावधान में एक मल्टीडिसीप्लिनरी कॉन्फ्रेंस किया जाएगा। यह आगामी 8 और 9 जून, 2024 को गोस्सनर कॉलेज परिसर में होगा। इसमें पूरे भारत से रिसर्च पेपर आमंत्रित किए गए हैं।
यह जानकारी कॉलेज की प्राचार्या इलानी पूर्ति, एमएसईटी की प्रेसिडेंट, सेमिनार को-ऑर्डिनेटर एवं एफ़डी की फैकल्टी आस्था किरण, कोषाध्यक्ष रंजीत रंजन, बॉटनी की विभागाध्यक्ष एवं इस सेमिनार की आयोजन सचिव डॉ मृदुला खेस, संयुक्त सचिव प्रवीण सुरीन ने दी।
कॉन्फ्रेंस का विषय ‘ग्लोबल एफर्ट फॉर अप्लिफ़्टमेंट ऑफ रूरल मास थ्रू बायोलॉजिकल साइंस एंड मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च जीयूआर-बीएमआर’ है। इसमें पूरे भारत से रिसर्च पेपर्स आमंत्रित किये गये हैं। इस कॉन्फ्रेंस के संरक्षक प्रो ज्योति कुमार, को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रसेनजीत मुखर्जी एवं संयोजक डॉ जनार्दन हैं। ये रिसर्च पेपर बायोस्पेक्ट्रा जरनल (यूजीसी केयर लिस्टेड) में प्रकाशित कराई जा सकती है।
विश्वविद्यालियों के संबंधित शिक्षक, रिसर्च स्कॉलर, स्टूडेंट्स, यंग साइंटिस्टों द्वारा सोशल साईंस, ह्यूमैनिटीज, होम साइंस, फ़ैशन डिज़ाइन, परफार्मिंग आर्ट्स, एमबीए, कॉमर्स, हिन्दी, संस्कृत, रीजनल भाषा, इंगलिश एवं लाइफ साइंस से संबंधित रिसर्च पेपर आमंत्रित किए जा रहे हैं। रिसर्च पेपर के एब्स्ट्रैक्ट जमा करने कि अंतिम तिथि 15 मई, 2024 है। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 9204582391 / 9835139191/ 9006761775 और gurbmr2024@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8