सीएमपीडीआई की प्रयोगशाला ने एक्‍यूसी में शत-प्रतिशत स्कोर किया हासिल

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई (मुख्यालय), रांची की पर्यावरण प्रयोगशाला ने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित 36वें विश्लेषणात्मक गुणवत्ता नियंत्रण (एक्यूसी)/प्रवीणता परीक्षण कार्यक्रम के समग्र प्रदूषण मूल्यांकन में शत-प्रतिशत स्कोर हासिल किया। इस कार्यक्रम में देशभर के 200 से अधिक प्रयोगशालाओं ने भाग लिया। यह परिणाम गुणवत्ता आश्वासन के प्रति सीएमपीडीआई के अटूट समर्पण को दर्शाता है।

सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी ने इस उपलब्धि के लिए संस्थान के पर्यावरण विभाग को आज बधाई दी।

सीपीसीबी (नई दिल्ली) द्वारा उपलब्ध कराए गए नमूनों पर सीएमपीडीआई द्वारा किए गए विभिन्न मापदंडों जैसे बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी), केमिकल ऑक्सीजन डिमांड (सीओडी), टोटल डिसाल्व्ड सालिड्स (टीडीएस), पीएच, कंडक्टिविटी आदि के परीक्षण परिणामों के आधार पर मूल्यांकन किया गया था।

पर्यावरण प्रयोगशाला को कुल 121 मापदंडों के लिए वायु, जल, घ्वनि और मिट्टी विश्लेषण में आईएसओ/आईईसी 17025:2017 प्रबंधन प्रणाली के अनुसार एनएबीएल मान्यता प्राप्त सुविधा होने का गौरव प्राप्त है। इस प्रयोगशाला को ईपीए अधिनियम 1986 के तहत केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), नई दिल्ली द्वारा भी मान्यता प्राप्त है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8