मोदी सेवा सदन के शिविर में 351 लोगों ने कराई जांच

झारखंड
Spread the love

रांची। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नागरमल मोदी सेवा सदन में 7 अप्रैल, 2024 को निःशुल्क बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। शिविर में 22 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निःशुल्क जाँच की। शिविर का 351 लोगों ने लाभ उठाया।

शिविर में यूरोलोजिस्ट डॉ. अरविन्द अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अविषेक अग्रवाल, आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. नन्दिता अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजु कुमार, डॉ. क्षमा टिबड़ेवाल, डॉ. माया नारंग, फिजिशियन डॉ. कुमार शीलमणी एवं डॉ. अरविन्द सिंह, सर्जन डॉ. वी.के. माहेश्‍वरी एवं डॉ. राजेश मारू, न्यूरो सर्जन डॉ. तरूण अड़ुकिया एवं डॉ. डीएम प्रसाद, हड्डी रोग डॉ. ए.के. वर्मा एवं डॉ. जय पलक, दंत रोग डॉ. रमेश बजाज, डॉ. निधि, डॉ. रोहित एवं डॉ. शुभांगी, चर्म रोग विषेषज्ञ-डॉ. रीतू, किडनी रोग विशेषज्ञ-डॉ. पीबी सिंह, इन्डोस्कोपिस्ट डॉ. पी.के. चौधरी, इएनटी-डॉ. अरूण कुमार इत्यारी ने अपनी सेवाएं दी।

सदन के नवनिर्मित हार्ट सेन्टर द्वारा हृदय रोग की जांच की गई। निःशुल्क ईसीजी इत्यादि की गई। शिविर में डॉ. पी.जी. सरकार एवं डॉ. आषुतोष कुमार ने अपनी निःशुल्क सेवाएं दी।

शिविर में आने वाले मरीजों की बीएमडी, बीपी, एचबी, पीएसए, ईसीजी की निःशुल्क जांच की गई। मरीजों की पैथोलोजिकल जांच में 20 प्रतिशत, एक्स-रे जांच में 10 प्रतिशत, इन्डोस्कॉपी में 20 प्रतिशत और अन्य जांचों में भी विशेष छूट दी गई।

शिविर में सदन के अध्यक्ष अरूण छावछरिया, उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा जैन, सचिव आषीष मोदी, पवन शर्मा, पवन कनोई, आनन्द जालान, प्रदीप राजगढ़िया, वेंकट गाड़ोदिया उपस्थित हुए।

सदन के अवलोकन एवं संवर्घन समिति के चेयरमेन आलोक तुलस्यान, वरूण जालान, सीएमए डॉ. विजय शंकर दास, इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. कृष्ण मुरारी, डीएचए श्रीमती नीतू शर्मा, एनएस सरबजीत कौर, सदन के सुपरवाइजर-राहुल कुमार, आईटी के शानुतोष रंजन की देखरेख में शिविर सम्पन्न हुआ।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8