पटना। शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने खाते की लोकसभा की सभी पांच सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान सचिव अब्दुल खालिक ने एक प्रेस बयान जारी कर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।
लोजपा (रामविलास) के कोटे में गई वैशाली सीट से वीणा देवी प्रत्याशी बनाई गई हैं। जमुई से अरुण भारती, खगड़िया से राजेश वर्मा, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी तथा हाजीपुर से चिराग पासवान प्रत्याशी होंगे।
बताते चलें कि, एनडीए के दलों में भाजपा के खाते में 17 सीट, जदयू को 16, लोजपा (रामविलास) को पांच सीट तथा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट मिली है।