नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख की दिनदहाड़े हत्या, घटना का CCTV फुटेज आया सामने, देखें  

अन्य राज्य अपराध
Spread the love

उत्तराखंड। बड़ी और दुखद खबर उत्तराखंड से आई है, जहां नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख की आज यानी गुरुवार की सुबह दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। दो बाइक सवार हमलावरों ने मंदिर परिसर के भीतर घुसकर तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि डेरा प्रमुख सुबह करीब 6:30 बजे परिसर में एक कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, तभी दो बाइक सवार हमलावर आए और उन पर गोलियां चला दीं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजू नाथ ने कहा कि बाबा तरसेम सिंह को खटीमा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा राज्य के उधम सिंह नगर जिले में रुद्रपुर-टनकपुर मार्ग पर स्थित एक प्रतिष्ठित सिख मंदिर है। इसके परिसर में घुसकर दो अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली चलाने की घटना से हड़कंप मच गया है। इस दिल दहला देने वाली हत्या की जांच के लिए उत्तराखंड पुलिस ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।

शांति बनाए रखने के लिए उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता इलाके में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और पुलिस ने सिख समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस अधिकारियों ने जरूरी इनपुट साझा करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से भी संपर्क किया है और दोषियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब 7 बजे हमें सूचना मिली कि सुबह 6:15-6:30 बजे के बीच दो नकाबपोश हमलावर नानकमत्ता गुरुद्वारे में घुसे और कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी। उन्हें खटीमा के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि उन्होंने दम तोड़ दिया।