कोडरमा। शर्मसार करने वाली खबर झारखंड के कोडरमा से आयी है। यहां ढिबरा चुनने गई नाबालिग बच्ची के साथ अधेड़ मो. रिजवान ने दुष्कर्म किया है। घटना कोडरमा थाना के छतबर पंचायत की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है।
इधर पीड़िता की मां ने बताया कि एक माह पूर्व शादी शुदा बाल बच्चे वाला मो.रिजवान बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाता था और एक माह पूर्व भी उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने बताया कि मामले को निपटाने के लिए पंचायत रखी गई थी, लेकिन पंचायत के लोग न्याय दिलाने के बजाय उसे डरा धमका रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि अधेड़ मो. रिजवान, पिता मो. रमजान ने उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद थाना नहीं जाने की धमकी दी। यह भी कहा कि अगर किसी को बताओगी, तो जान मार देंगे।
इधर मामले को एसपी कुमार गौरव ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। घटना को तूल पकड़ता देख शनिवार को पंचायत स्तर पर इसे निपटाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन पुलिस जानकारी लेने पहुंच गई, जिसके बाद बैठक स्थगित कर दी गई। वहीं आरोपी घटना के बाद से फरार है। बता दें कि आरोपी रिजवान ढिबरा गाड़ी चलाता है और घटना के दिन ढिबरा चुनने गई नाबालिग को अकेले पाकर उसके साथ एक बार फिर से दुष्कर्म कर डाला।
इस मामले में कोडरमा थाना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि रिजवान मूलत: डोमचांच के नावाडीह का है और कई वर्षों से वह छतरबर में ही रह रहा है।