कहा- सड़क खोदकर बेतरतीब तरीके से बिछाये जा रहे पाइप से हो रही भारी परेशानी
रांची। कोकर व्यापार संघ के अध्यक्ष जयदेव धुत के नेतृत्व में मंगलवार को संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रांची नगर निगम के नगर प्रशासक और उपायुक्त रांची से मिला। दोनों सक्षम पदाधिकारियों को पत्र सौंपकर बताया कि, कोकर-लालपुर मुख्य सड़क में विगत कुछ दिनों से पीएचईडी और पीडब्ल्यूडी की ओर से नगर निगम के समन्वय से सड़क काटकर पानी का बड़ा पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा है।
विकास कार्य हो अच्छी बात है, परन्तु बेतरतीब तरीके से जिस तरह से विभाग के द्वारा कार्य किया जा रहा है, इससे पूरी सड़क डस्ट से भर गयी है। दिनभर उड़ रहे डस्ट से सभी व्यवसायी तो परेशान है हीं, कोकर के आम नागरिक भी गाड़ियों के फिसलने से दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
इसकी शिकायत मिलने पर आज मंगलवार को कोकर व्यापार संघ के अध्यक्ष जयदेव धुत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रांची नगर निगम के नगर प्रशासक एवं उपायुक्त रांची को पत्र देकर कोकर वासियों को हो रही असुविधा से अवगत कराया।
साथ ही मांग की कि, जो कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है, उसमें कच्चे ढलाई का उपयोग किया जाए, ताकि डस्ट उड़ना कम हो, वाहनों का फिसलना कम हो। साथ ही जो गड्ढे कर छोड़ दिये जा रहे हैं, उससे भी दुर्धटना की स्थिति जो बन रही है, उससे निजात मिले।
प्रतिनिधिमंडल में कोकर व्यापार संघ के सचिव बिपिन वर्मा, कृष्ण कुमार बलदेवा, पवन सिंह, रत्न अग्रवाल, जय प्रकाश भल्ला, प्रदीप रवि सहित कोकर व्यापार संघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


