बिहार में सात चरणों में मतदान, जानें आपके यहां कब है वोटिंग, देखें पूरा शेड्यूल

बिहार देश
Spread the love

पटना। देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो चुका है। 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग ने (ईसी) चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इसके साथ ही बिहार समेत पूरे देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। 

बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण के लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन होगा। 19 अप्रैल को चुनाव होगा। बिहार में 2 अप्रैल तक नामांकन होगा। 

दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा।  तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा। 13 मई को चौथे चरण का चुनाव होगा। 20 मई को पांचवें चरण के लिए वोटिंग होंगी। 25 मई को छठे चरण का चुनाव होगा। अंतिम फेज का मतदान एक जून को होगा। 

बिहार में इस समय हाजीपुर लोकसभा सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है। इस सीट पर 20 मई को मतदान होगा। यहां से दिवंगत नेता रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस सांसद हैं। इस बार रामविलास के बेटे चिराग इस सीट से दावा पेश कर रहे हैं। पशुपति और चिराग के बीच की लड़ाई एनडीए गठबंधन की मुश्किलें बढ़ा रही हैं।

जानें कब कहां वोटिंग

  • पहले चरण में औरंगाबाद (37), गया-आरक्षित (38), नवादा (39) और जमुई-आरक्षित (40) लोकसभा सीटों पर चुनाव।
  • दूसरे चरण में किशनगंज (10), कटिहार (11), पूर्णिया (12), भागलपुर (26) और बांका (27) लोकसभा सीटों पर चुनाव।
  • तीसरे चरण में झंझारपुर (7), सुपौल (8), अररिया (9), मधेपुरा (13) और खगड़िया (25) लोकसभा सीटों पर चुनाव।
  • चौथे चरण में दरभंगा (14), उजियारपुर (22), समस्तीपुर-आरक्षित (23), बेगूसराय (24) और मुंगेर (28) लोकसभा सीटों पर चुनाव।
  • पांचवें चरण में सीतामढ़ी (5), मधुबनी (6), मुजफ्फरपुर (15), सारण (20) और हाजीपुर (21) लोकसभा सीटों पर चुनाव।
  • छठे चरण में वाल्मीकिनगर (1), पूर्वी चंपारण (2), पूर्वी चंपारण (3), शिवहर (4), वैशाली (16), गोपालगंज-आरक्षित (17), सीवान (18) और महाराजगंज (19) लोकसभा सीटों पर चुनाव।
  • सातवें चरण में आरा (32), बक्सर (33), सासाराम-आरक्षित (34) के अलावा सीएम के गृह क्षेत्र नालंदा (29), बिहार की राजधानी की दो सीटों पटना साहिब (30) व पाटलिपुत्रा (31) के साथ काराकाट (35) और जहानाबाद (36) लोकसभा सीटों पर चुनाव।

बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में वोटरों की कुल संख्या 7,64,33,329 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या चार करोड़ 29 हजार 136 और महिला मतदाताओं की संख्या तीन करोड़ 64 लाख एक हजार 903 है। उस सूची में थर्ड जेंडर की संख्या 2,290 है।

महिला पुरुष का औसत अनुपात 907 से बढ़कर 909 हो गया है। बिहार में इस बार 9.26 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है। वहीं बिहार में एक करोड़ छह करोड़ मतदाताओं की उम्र 20 से 29 साल के बीच है।