नई दिल्ली। मंगलवार को बड़ी खबर आ रही है, आतंकवादी-गैंगस्टर सांठगांठ मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने इस मामले में चल रही जांच के सिलसिले में आज पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ में 30 स्थानों पर तलाशी ली।
आज सुबह से इन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। संबंधित राज्य पुलिस बलों के साथ निकट समन्वय में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन में कई एनआईए टीमों को लगाया गया था। एनआईए ने मामले में पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर इससे जुड़े संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी की।
केंद्रीय जांच एजेंसी के अनुसार, आतंकवादी-गैंगस्टर सांठगांठ मामले में एनआईए 4 राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 30 स्थानों पर व्यापक तलाशी ले रही है।
बताते चलें कि, एजेंसी ने 6 जनवरी को देश में आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर गठजोड़ को ध्वस्त करने के लिए बड़ा कदम उठाया और खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संगठित आतंकी-अपराध सिंडिकेट के सदस्यों के स्वामित्व वाली चार संपत्तियों को जब्त कर लिया।
गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के प्रावधानों के तहत हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में एनआईए टीमों द्वारा समन्वित छापेमारी में संपत्तियों को कुर्क किया गया।