मुंबई। टाटा पावर ने टाटा बसेरा के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। व्यक्तिगत घर बनाने वाले लोगों और टाटा स्टील के चैनल पार्टनर्स के बीच अपनी सोलर रूफटॉप सेवाओं और होम ऑटोमेशन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने यह कदम बढ़ाया है। इस पहल के तहत टाटा स्टील से रेबार खरीदने और व्यक्तिगत घर बनाने वालों को अपने नए घरों के लिए सोलर रूफटॉप सुविधाएं खरीदने पर टाटा पावर की ओर से अतिरिक्त और खास ऑफर्स दी जाएंगी। टाटा स्टील के ग्राहक 240 जिलों और 2800 से ज्यादा टाटा स्टील डीलर्स के पास इन विशेष ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं।
सोलर रूफटॉप यह एक क्रांतिकारी उत्पाद है, जो ग्राहकों को बिजली की लागत में 80% से ज्यादा तक की बचत करने में मदद करता है। सौर ऊर्जा में कार्बन उत्सर्जन नहीं होने की वजह से सोलर रूफटॉप पर्यावरण को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। टाटा बसेरा प्रोग्राम के लिए टाटा स्टील के साथ सहयोग करते हुए टाटा पावर ने अपने रूफटॉप ग्राहकों के लिए व्यापक समाधान आपूर्तिकर्ता बनने की दिशा में और एक कदम उठाया है। साथ ही व्यापक परिचालन और देखभाल सेवाएं, रूफटॉप फाइनेंसिंग और बीमा आदि सेवाएं भी टाटा पावर दे रही है।
टाटा समूह ने नवंबर 2018 में टाटा बसेरा की शुरुआत की। यह एक नए प्रकार की पहल है, जिसमें टाटा समूह के अलग-अलग कंज्यूमर ब्रांड्स को एक ही छत के नीचे लाया जाता है। टाटा स्टील के ग्राहकों को विशेष छूट और ऑफर्स दिए जाते हैं। क्रोमा, वोल्टास, टाटा स्काई, टाटा यूनिस्टोर जैसे ब्रांड्स इस अनोखी पहल का हिस्सा हैं। इस पहल के तहत कंपनी घर बनाने वाले व्यक्ति के पूरे सफर में जरूरी उत्पादों पर, स्टील से लेकर होम लोन्स तक और इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर ऊर्जा बचत करने वाले उत्पादों तक कई उत्पादों पर विशेष ऑफर्स देती है।
टाटा पावर के न्यू बिज़नेस सर्विसेस के चीफ राजेश नाईक ने कहा कि टाटा बसेरा एक सहयोगपूर्ण प्रयास है। व्यक्तिगत घर बनाने वाले व्यक्ति को सबसे भरोसेमंद टाटा ब्रांड्स से सबसे अच्छी ऑफर्स दिलाना इस पहल का उद्देश्य है। पर्यावरण के प्रति जागरूक संगठन होने के नाते हम हमारे ऊर्जा बचत करने में सक्षम उत्पादों और सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाने के नए नए रास्ते लगातार खोजते रहते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि टाटा बसेरा के साथ हमारी साझेदारी हमारे ग्राहकों के लाभकारी साबित होगी, क्योंकि हमारे सोलर रूफटॉप और होम ऑटोमेशन उत्पाद उनके हर महीने के बिजली के बिलों में भारी बचत कराएंगे।

