
रांची। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परीक्षाफल 5 मार्च 2024 को जारी कर दिया। जारी परीक्षाफल में खान निरीक्षक, कनीय अभियंता, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के पदों पर मेधा सह विकल्प के आधार पर अनुक्रमांकवार परीक्षाफल प्रकाशित किये गये हैं। परीक्षा परिणामों को झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की बेवसाइट पर देखा जा सकता है।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियागिता परीक्षा- 2023 के आयोजन के क्रम में सदर पुलिस थाना, रांची में दर्ज कांड संख्या- 495/2023 में यदि भविष्य में कोई अनुशंसित अभ्यर्थी चार्जशीटेड होते हैं, तो उनकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी। आयोग द्वारा संबंधित अभ्यर्थी की अनुशंसा वापस लेते हुए विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उपर्युक्त पदों के अन्तर्गत शैक्षणिक अहर्ता एवं अन्य कतिपय कारणों से लंबित रखे गये 38 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल आयोग द्वारा विवेचना के बाद निर्णय लेकर प्रकाशित किया जायेगा।
कोटिवार अंतिम चयनित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक एवं अभ्यर्थियों का अंक पत्र सभी पदों के सापेक्ष अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन के बाद आयोग की अधीकृत वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। शेष पदों के विरूद्ध परीक्षाफल यथाशीघ्र प्रकाशित की जाएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8