सरायकेला। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाका गिलुआ में बुधवार को पुलिस ने 8 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने यह कार्रवाई की।
मामले में अफीम की खेती करने के आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बता दें कि, जिला पुलिस व सीआरपीएफ की ओर से चलाये जा रहे एलआरपी अभियान के दौरान अफीम की खेती होने की सूचना मिली थी।