कांड्रा। कांड्रा स्थित हरिश्चंद्र विद्या मंदिर में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गई। मौके पर मां की आराधना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनका शुभारंभ सांस्कृतिक व पौराणिक परंपरा अनुसार किया गया। इसके उपरांत देव वंदना व मां सरस्वती की वंदना तथा भगवान नवग्रह पूजन आदि कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस दौरान बच्चों को तिलक लगाकर वसंत पंचमी भी मनाई गयी। स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक और प्राचार्य जेडी महतो और विनोद वार्ष्णेय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वरिष्ठ अध्यापक डीसी साव ने बच्चों को ज्ञानवर्धक व मनोरंजन दायक खेलों से बच्चों को खिलाया।
शैक्षणिक पुरस्कारों का वितरण वरिष्ठ शिक्षक डीसी साव ने किया। वर्ष 2023-24 का ऑल राउंडर एवार्ड आदेशपाल मधुसूदन महतो को, जबकि ऑल राउंडर टीचर्स एवार्ड कुमारी संजू महतो और प्रिया नंदी को दिया गया।
इसके पूर्व गत 2 से 8 फरवरी तक मिडिल और हाई सेक्शन के विद्यार्थियों की दौड़ और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय मैदान और एसकेजी मैदान में किया गया। इसको सफल बनाने में शिक्षक केसी महतो, पीएल महतो, रंजीत श्रीवास्तव, तुलसी बारी, डिंकी कुमारी, संजू महतो, प्रिया नंदी और आदेशपाल मधुसूदन महतो आदि ने भरपूर सहयोग किया।